सौ परिवारों के लिए भोजन की सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-MAY-2021
|| अजमेर || श्री प्राज्ञ सेवा समिति द्वारा ग्राम कड़ेल,डुंगरिया खुर्द व आसपास की ढाणियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवार एवम कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों,अंधड़ से प्रभावित व्यक्तियों एवम अन्य जरूरतमन्दों को समाजसेवी श्री जी एम जैन व गौतमचंद लुणावत के सहयोग से भोजन की सेवा दिलवाई गई
कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन खटोड़ ने बताया कि स्काउट गाइड केप्टिन एवं शिक्षिका रोशन दीप श्रीमाली की देखरेख में सौ से अधिक परिवारों के लिए इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने हेतु सोयाबीन से युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन ग्राम में बनाकर वितरण किया जा रहा हैं जिसकी ग्रामीण इलाकों में सभी ओर प्रसंशा की जा रही हैं
समिति के मंत्री इंदरचंद पोखरना व प्रवक्ता अतुल पाटनी ने सेवा सहयोगी व्यक्तियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे इस सेवा को लोक डाउन तक जारी रखने की जानकारी दी
पदमचंद जैन
संयोजक
प्राज्ञ सेवा समिति
Comments
Post a Comment