अजमेर के व्यापारी के लिये दुकानो होटलों की सार- सम्भाल कर आने के लिये चरणबद्ध तरीक़े से लॉक डाउन में आंशिक छूट देने की माँग
|| PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-MAY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट नील ---------------------------------------------------------------------------------------- ,ह्यूमन राइट वोईस संस्था व राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गर्ग सदस्य अनिल गर्ग, हर्ष बंसल,योगेश अग्रवाल,सहित अन्य ने आज अजमेर के कलेक्टर माननीय प्रकाश राज पुरोहित जी पुलिस अधीक्षक माननीय जगदीश चन्द्र शर्मा जी को मैल करके माँग की हे कि अजमेर के व्यापारी वर्ग ,होटल व्यवसायी जिन्होंने की सरकार की गाइड लाइन की पालना में लॉक डाउन की वजह से अपनी दुकाने होटले पिछले चालीस दिनो से बंद रखी हे और आगे भी पन्द्रह दिन बन्द रखनी है।उन्हें अपनी दुकानो होटलों की सार सम्भाल कर आने के लिये चरणबद्ध तरीक़े से लॉक डाउन में आंशिक छूट की इजाज़त देने की माँग की जिससे पिछले दिनो में आये आँधी तुफान व बारिश की वजह से कोई नुक़सान हुआ हो तो समय पर ध्यान दिया सके ।सन् 2020 लाँक डाउन में भी व्यापारी होटल व्यवसायी को बारिश से काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ा था।अतःआप माननीय से निवेदन हे कि आप हर मार्केट के लिये एक दो दिन के लिये एक समय निर्धारित कर दे जिससे वे अपनी दुकानों को सम्भाल लेवे
Comments
Post a Comment