सेटेलाइट चिकित्सालय अजमेर में ऑक्सीजन प्लांट से बैड टू बैड पैनल पाइपलाइन कार्य स्वीकृत: सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने सांसद क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में केंद्र सरकार से प्राप्त ऑक्सीजन प्लांट से सीधे ही वार्ड में बैड टू बैड ऑक्सीजन पाइपलाइन पैनल लगा कर 100 बेड पर सीधी निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई हेतु कनेक्टिंग का कार्य कराने के लिए 8.50 लाख रुपए की राशि की संशोधित अनुशंसा कर दी है जिसकी वित्तीय स्वीकृति आज जारी हो गई। सांसद मद से पूर्व में उक्त चिकित्सालय को भी संसदीय क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख चिकित्सालय की भांति ही 115 ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर में से 10 उपकरणों हेतु 8.50 लाख की अनुशंसा जिला परिषद को भिजवाई गई थी जिसकी वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो गई थी लेकिन सैटेलाइट चिकित्सालय प्रशासन ने पत्र लिखकर वर्तमान में पर्याप्त ऑक्सीजन कांस्ट्रेटरो की उपलब्धता विभिन्न संस्थाओं एवं सरकार द्वारा प्राप्त हो जाने के कारण एवं गत दिनों यूके रेडक्रॉस सोसाइटी एवं भारत सरकार की सहायता से प्राप्त मैन फोल्ड ऑक्सीजन प्लांट की भी उपलब्धता होने से अब इन उपकरणों की अधिक आवश्यकता नहीं बताई। अपितु अब केंद्र सरकार की सहायता से प्राप्त उक्त संयंत्र के प्रारंभ हो जाने के पश्चात सीधे ही मरीजों को ऑक्सीजन पाइप लाइन द्वारा पैनल कार्य लगाकर कराकर बैड टू बैड 100 बैड पर सप्लाई हेतु कनेक्टिंग का कार्य किया जाना अति आवश्यक बताया। इस संदर्भ में अस्पताल प्रशासन ने गत 21 मई को सांसद श्री भागीरथ चौधरी एवं जिला कलेक्टर को पत्र द्वारा अवगत कराया था। सांसद श्री चौधरी ने कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए अविलंब संशोधित स्वीकृति हेतु पत्र लिखकर जिला परिषद अजमेर को भिजवा दिया जिसकी स्वीकृति आज जारी हो गई। इसी प्रकार सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने भिनाय उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय के लिए भी 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर 10 लीटर क्षमता वाले उपलब्ध कराने हेतु जिला परिषद अजमेर को 4.65 लाख की अनुशंसा कर स्वीकृति जारी करा दी है। कार्यकारी एजेंसी सीएमएचओ अजमेर कार्यालय द्वारा शीघ्र ही आगामी 4-5 दिनों में उक्त ऑक्सीजन कस्टेटर क्रय करके उक्त भिनाय चिकित्सालय को उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार