परिंडो का वितरण कर मूक पक्षियों की जीवन सुरक्षा की दिलाई शपथ पशुधन सुरक्षा हेतु हराचारा अर्पित व पक्षियों हेतु चुग्गा किया गया भेंट

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-MAY-2021 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई द्वारा भीषण गर्मी ( नोतपा )को देखते हुवे गऊशालाओं में अशक्त गौउमाताओ को प्रतिदिन हराचारा अर्पित किया जा रहा हैं साथ ही आज मंत्री श्रीमती रेणु मनीष पाटनी के संयोजन में सर्वोदय कॉलोनी,बसंत विहार कॉलोनी, पुलिस लाइन क्षेत्र में दयालु प्रभुजनो को परिण्डे भेंट इसमे स्वच्छ जल भरकर रोजाना छत पर,बालकनी में अथवा घर की मुंडेर पर रखकर इसका उपयोग कर पक्षियों की रक्षा की शपथ दिलाई साथ ही सभी को मक्की,बाजरा, जवार व चावल आदि की थैलिया भेंट कर पक्षियों को नियमित डालने के लिए प्रेरित किया श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल,सर्वोदय कॉलोनी इकाई की मंत्री श्रीमती रेणु मनीष पाटनी एवम मधु अतुल पाटनी के सहयोग से जीवदया के अंतर्गत यह सेवा अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार दी जा रही हैं जिससे पशुधन व मूक पक्षियों की रक्षा हो सकेगी सर्वोदय कॉलोनी इकाई अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा कासलीवाल ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि श्रीमती मंजू मुन्नालाल जी पाटनी, आरुषि जैन व रिंकू चौहान ने वितरण के कार्य मे सहयोग किया मधु पाटनी अध्यक्ष

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न