अजमेर ऑक्सीजन बैंक मददगार साबित हो रहा है होम आइसोलेट कोरोना मरीजों के लिए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------- अजमेर ऑक्सीजन बैंक टीम द्वारा 10 दिन पूर्व 13 मई से प्रारम्भ किये गए जरूरतमंद मरीजों को घर के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराने का कार्यक्रम होम आइसोलेट कोरोना मरीजों या हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है। 10 दिन में लगभग 35 कोरोना मरीजों के परिजनों को यह ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं इनमें भी 2 मरीजों की स्थिति को देखते हुए उनसे 10 हजार रुपये अमानत राशि व रखरखाव शुल्क के रूप में 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लिया जाने वाला शुल्क भी टीम द्वारा नही लिया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी भयानक लहर में देश भर में ऑक्सीजन एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की बेहद कमी को देखते हुए अजमेर में ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के माध्यम से गैस की आपूर्ति करने के उद्देश्य से 30 अप्रैल को "अजमेर ऑक्सीजन बैंक" की स्थापना शहर के गणमान्य व्यक्तियों विधायक अनिता भदेल, पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, कांग्रेस महामंत्री विपिन बैसिल, एल आई सी कर्मचारी यूनियन व राधे सोशल फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष संदीप भार्गव, कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद चन्द्रेश सांखला, समाजसेवी दिनेश मुरझानी व भाजपा कार्यकर्ता गौरव जैन ने आपसी विचार विमर्श कर की थी। इस अभियान में जनसहयोग व भामाशाहो के सहयोग से अधिक से अधिक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर खरीदने का लक्ष्य रखा गया जिसके लिए सोशल मीडिया के जरिये अजमेर ऑक्सीजन बैंक का संदेश एव अपील पहुचाई गयी और मात्र 20 दिनों में लगभग 15 लाख नब्बे हजार रुपये की सहयोग राशि एकत्रित हो गयी व एक भामाशाह द्वारा एक कंस्ट्रेटर मशीन भी ऑक्सीजन बैंक को भेंट की गयी। वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता रखने हेतु समाजसेवियों व सहयोगियों से राधे सोशल फाउंडेशन समिति के बैंक खाते में राशि जमा कराने का आग्रह किया गया व रोजाना सोशल मीडिया के माध्यम से सभी सहयोगकर्ताओ के नाम मय राशि के प्रकाशित की जाती है तथा रोजाना कुल प्राप्त राशि भी बताई जाती है। अजमेर ऑक्सीजन बैंक के पास 20 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर जो कि 5 लीटर की क्षमता वाले मेडिकल/कमर्शियल कंस्ट्रेटर हैं जिसका वजन लगभग 18 किलो है इसमें हेवी ड्यूटी कंप्रेसर लगा है जो 24 घण्टे नॉनस्टॉप 96% शुद्ध ऑक्सीजन प्रति मिनट (1 से 5 लीटर) देगा तथा यह 80-85 से ऊपर तक के ऑक्सीजन लेवल वालों के लिए बेहतरीन कार्य करता है यह उपलब्ध है । इसके अलावा 7 लीटर क्षमता का 1 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर एक भामाशाह से प्राप्त हुआ है। अजमेर ऑक्सीजन बैंक टीम कुछ नियमो एव शर्तो पर ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर आम जनता को उपलब्ध करवा रही है जिनका उपयोग मरीज द्वारा डॉक्टर की देख रेख में ही करना होगा। कंस्ट्रेटर प्राप्त करने वाले को डॉक्टर का पर्चा, rtpcr की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट, ऑक्सीजन सेचुरेशन की रिपोर्ट(पल्स ऑक्सीमीटर की लाइव फ़ोटो),10 हजार रुपये अमानत राशि, आधार कार्ड की कॉपी आदि जमा करानी होगी तथा 200 रुपये प्रतिदिन रखरखाव का शुल्क देना होगा, कंस्ट्रेटर अधिकतम 5 दिन के लिए दिया जाएगा। कंस्ट्रेटर जमा कराते समय अमानत राशि वापस लौटा दी जाएगी। यह जन सेवा का अभियान निरन्तर चलता रहेगा तथा आवश्यकता होने पर ऑक्सीजन बैंक टीम द्वारा और भी कंस्ट्रेटर खरीदे जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी