मास्क का वितरण कर समझाइश का दौर जारी जीवदया के अंतर्गत घर घर भेंट किये जा रहे हैं परिंडे
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-MAY-202
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासामिति एवम श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला सम्भाग अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश जी पालीवाल एवम समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु अतुल पाटनी के सहयोग से एवम जिला परिषद सदस्य श्री महेंद्र सिंह जी मझेवाला व सरपंच श्रीमती लक्ष्मी कँवर के मुख्य आथित्य में आज ग्राम अजमेर के अंचल में बसे ग्राम देवनगर, डुंगरिया खुर्द,खोरी,कड़ेल व मझेवला में ऐसे दो सौ पचास बालक-बालिकाएं, महिला एवम पुरुष वर्ग को वॉशेबल मास्क का वितरण कर समझाइश की गई जो वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के लिए दी गई राजकीय गाइड लाइन की पालना नही कर रहे है ।
कार्यक्रम संयोजक स्काउट गाइड केप्टिन श्रीमती रोशन दीप श्रीमाली ने बताया कि इन दिनों शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारना चालू कर दिया है व ग्राम में भी कई व्यक्ति इस महामारी की चपेट में आ गए हैं शिक्षिका श्रीमती श्रीमाली द्वारा ग्राम में जन जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें समझाया जा रहा है कि मास्क का उपयोग जरूर करे जिससे संक्रमण से बचा जा सके
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि मई, जून व जुलाई माह में ग्रीष्म ऋतू के होते है व जीवदया के अंतर्गत मूक पक्षियों को शुद्ध जल उपलब्ध हो इसके लिए ग्राम के प्रत्येक घर मे परिइंडो का वितरण कर ग्रामवासियों को इसका उपयोग करने की शपथ दिलवाई जा रही हैं
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने शिक्षिका श्रीमती रोशनदीप श्रीमाली के माध्यम से इस क्षेत्र के ग्रामीण व्यक्तियों के मध्य जन जन तक मास्क के वितरण करवाने की बात कही
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment