भोजन सेवा में सहयोग कर आत्म संतुष्ठी का अहसास हुवा- श्रीमती सरला लुहाड़िया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-MAY-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति अजमेर की सदस्याओ द्वारा प्रतिदिन जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अपने रोग का इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों को एवम उनकी देखभाल करने वाले परिजनों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन बहुत ही सम्मान के साथ कराया जा रहा है इसी कड़ी में आज की भोजन सेवा में संमिति की श्रीमती सरला लुहाड़िया ने सहयोग करते हुवे कहा की इस कोरोनाकाल मे हर तरह घबराहट का माहौल है व रोगी व उनके परिजन परेशान हो रहे है ऐसे में उन्हें भोजन की सेवा देने से आत्म संतुष्ठी का अहसास हुवा है
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप क्लासिक के मुकेश कर्णावट के संयोजन में प्रतिदिन एक सौ चालीस व्यक्तियों को यह निशुल्क सेवा सम्मान के साथ दी जा रही है जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा
संमिति की युवा संभाग की संस्थापक श्रीमती अर्चना गगंवाल ने सेवा सहयोगी परिवार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे जानकारी दी कि प्रतिदिन मानव सेवा के साथ संमिति द्वारा जीवदया के कार्यो को संपादित किया जा रहा है
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment