पुष्कर आदि गौ शाला, व स्लम एरिया में वितरित की पोष्टिक सब्जियां।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -------------------------------------------------------------------श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार प्रतिदिन सेवा मुहिम में 2300 किलो से अधिक विटामिन युक्त पोष्टिक सब्जियां श्री पुष्कर आदि गौशाला साथ ही स्लम एरिया वार्ड नं 16 केसरगंज लुहार बस्ती, कुम्हार मौहल्ला,सोनी चटाई मोहल्ला,श्याम बाड़ी,शास्त्री नगर गणेश गढ़ रोड,न्यू गीता कॉलोनी क्षेत्र में कोविड़ 19 महामारी रोजगार से प्रभावित अति जरूरतमंद चार सौ पचास से अधिक परिवार में उपमहापौर नीरज जैन के मुख्य आतिथ्य में भामाशाह समाज सेवी गौभक्त कैलाश चंद डीडवानिया, हेमलता ओम प्रकाश मंगल, महेन्द्र ज्योत्सना जैन मित्तल,अंजना राजेन्द्र प्रसाद मित्तल,ओम प्रकाश अशोक गर्ग गोटे वाला, इंदु अशोक टाक, हंसा योगेश अग्रवाल, पार्षद भारती श्रीवास्तव,लायंस क्लब अजमेर आस्था से लायन स्नेहलता शर्मा,लायन प्रियंका संदीप गोयल, लायन मधु अतुल पाटनी,भाजपा पार्षद मनोज मामनानी डिस्कवाला व गुप्त सहयोगी के सहयोग से उपलब्ध कराई,जिससे 450 गौवंश भी लाभान्वित हुआ। राजेंद्र कुमार ठाडा मनोज नानकानी के संयोजन में राजेश श्रीवास्तव, अशोक टाक, लता सारस्वत ,विनोद यादव,संजीव चतुर्वेदी,अजय सिंह,विजेंद्र सिंह, मोहन, सतीश, आशा देवी, संजय अत्तार,राजेश पाराशर सभी ने सरकारी गाइड लाइन की पालना कर मुस्कुराहट के साथ सेवाएं दे आत्म संतुष्टि प्राप्त की।
संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, ने बताया कि सब्जियों में तरककड़ी, चवला फली, टमाटर, हरी मिर्च,बैंगन, टिंडा, लोकी,काशीफल आदि की उपाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल,संरक्षक पुष्पा ऐरन,गौशाला अध्यक्ष,समिति, संस्था,सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया महेंद्र जैन मित्तल ने गौमाता से भक्तों के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।आज स्लम एरिया कोटड़ा आनंद गोपाल गौशाला बड़ी नागफानी में 8 बजे सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment