सांसद चौधरी ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं अतिरिक्त केंद्रीय सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र, रखी मांग।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------------------अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने प्रदेश में दिन प्रतिदिन बढ़ते निरंतर कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुवे प्रदेश में समुचित एवं पर्याप्त मात्रा में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन जी एवं अतिरिक्त सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र लिखा। और पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत कराया कि वर्तमान में राजस्थान प्रदेश के अस्पतालों में Air Liquide North India P. Ltd. द्वारा दिनांक 29-04-2021 से 15 मेट्रिक टन प्रति दिन Liquid Oxygen की आपूर्ति की जा रही है जो कि राजस्थान के निम्न अस्पतालों की मांग के अनुसार बहुत ही कम हैः- 1. मित्तल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, अजमेर 2. संत दुर्लभ जी अस्पताल, जयपुर 3. महात्मा गाँधी अस्पताल, जयपुर 4. नारायणा अस्पताल, जयपुर 5. भगवान महावीर अस्पताल, जयपुर उक्त अस्पतालों में Liquid Oxygen का उपयोग 30 मेट्रिक टन प्रति दिन का है। जबकि Liquide North India P.Ltd. ने उक्त अस्पतालों को सूचना दे दी है कि ‘‘ आपको आधी दर से अर्थात निर्धारित मात्रा के 15 मेट्रिक टन प्रति दिन की दर पर आपूर्ति की जायेगी क्योकि आप सभी का कोटा 15 मेट्रिक टन प्रति दिन का है। मान्यवर सर्वविद्त है कि उक्त सभी अस्पताल हमारे प्रदेश के मुख्य एवं बड़े निजी अस्पताल है जहाँ वर्तमान में कोविड मरीजों एवं अन्य मरीजो का निरन्तर ईलाज किया जा रहा है। मुझे भय है कि कोविड मरीजों की बढ़ती हुई संख्या पर यदि अंकुश नहीं लगाया गया तो राज्य में आने वाले दिनों में विकट स्थितियां उत्पन्न हो जायेगी। अतः आप जल्द से जल्द राजस्थान में Liquide North India P.Ltd. द्वारा 15 मेट्रिक टन प्रति दिन Liquid Oxygen की आपूर्ति को बढ़ा कर 30 मेट्रिक टन प्रति दिन आपूर्ति करने के आदेश करवा कर अनुग्रहीत करावे। इसके अतिरिक्त गत 10-15 दिनों में राजस्थान प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों एवं जिला मुख्यालयों पर संचालित जिला स्तरीय चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेजों एवं प्रमुख निजी बड़े चिकित्सा संस्थानों में भी प्रतिदिन कोरोना संक्रमण मरीजों की बढती संख्या के चलते ऑक्सीजन आपूर्ति में अक्समात बढोतरी हो गई है उक्त संस्थानों में भी मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से अब आमजन में रोष व्याप्त हो रहा है इस हेतु आप अविलंब प्रदेश के चिकित्सा मंत्रालय के उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर प्रतिदिन फीडबैक लेकर आगामी 1-2 दिनों में ही प्रदेश में सुचारू ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था को मूर्त रूप दिलाकर ठोस योजना की क्रियान्विति कराते हुए आवश्यक लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति मात्रा में भी वृद्धि करावें। ताकि समय रहते ही कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में प्रदेश के पीड़ीत आमजन में अपने जीवन सुरक्षा का भाव बना रह सके।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*