दवा के साथ दुआएं भी असरकारक -श्रीमती डिम्पल बज महिला महासामिति द्वारा भोजन की सेवा लगातार जारी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-MAY-202
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सदस्याओ के सहयोग से लगातार रोगी एवं अन्य को भोजन की सेवा दी जा रही हैं इस कड़ी में आज समिति की विशिष्ठ सदस्य श्रीमती कला बज के सहयोग से अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों को एवम अन्य को भोजन की व्यवस्था कराते हुवे श्रीमती डिम्पल बज ने कहा कि दवा के साथ साथ रोगियों को दुआवो की आवश्यकता होती हैं क्योंकि बीमारी के नाम से ही पीड़ित व्यक्ति घबरा जाता हैं इस कारण उसे सहानुभूति के साथ दुवाओ की आवश्यकता होती हैं इससे रोगी का मनोबल बढ़ जाता हैं
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में प्रतिदिन लायन अतुल पाटनी एवम जैन सोशल ग्रुप के मुकेश कर्णावट के संयोजन में शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा में सहयोग किया जा रहा हैं
जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा
महासामिति महिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती शिखा बिलाला ने श्रीमती कला बज एवम डिम्पल बज के सेवाभाव की प्रसंशा करते हुवे बताया कि इस परिवार द्वारा समिति द्वारा किये जा रहे सेवाकार्यो में लगातार सहयोग दिया जा रहा है
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment