वैशाख मास एकादशी को श्रद्धा पूर्वक गौ माता की करी सेवा,गौ मां आप अनंत ! आपके गुण अनंत ! इतना मुझमें सामर्थ्य नहीं कि मैं आपके गुणों का बखान कर सकूं

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------ह्यूमन राइट वोईस संस्था व राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के सदस्यों द्वारा आज एकादशी रविवार के दिन पुष्कर आदि गौशाला पुष्कर रोड में क़रीब 225 गौ माताओं को ग्यारह मन हरा चारा रिचका व गुड प्रेम पूर्वक अर्पण कर गौ सेवा की व कबूतर शाला में 25 किलो मक्की खिला कर,साथ ही सड़कों पर घूमने वाले श्वानों को बिस्कुट खिला कर जीव सेवा करी।आज सेवा के अवसर पर गौ भक्त पुष्पेन्द्र डीडवाणिया ने कहा कि गौ मां आप अनंत ! आपके गुण अनंत ! इतना मुझमें सामर्थ्य नहीं कि मैं आपके गुणों का बखान कर सकूं सच्चे मन से आपकी सेवा से सारी मनों इच्छा पूर्ण हो जाती हे । आज के सेवा कार्यों में संस्था अध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार गर्ग ग़ो भक्त अनिल गर्ग ,योगेश अग्रवाल, हर्ष बंसल,कमलेश ओझा,प्रियांश गर्ग, पुष्पेन्द्र डीडवाणिया,महेंद्र जैन ने अपने हाथों से ग़ो माताओं को हरा चारा अर्पण करके ग़ो माताओं का आशीर्वाद लिया ।

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न