जवाहर फाउंडेशन अजमेर शहर की सकरी गलियों में कर रहा है सैनिटाइजेशन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-MAY-202
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------------------- वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जवाहर फाउंडेशन द्वारा अजमेर शहर की सकरी गलियों में सैनिटाइजेशन कर आमजन को राहत पहुंचा रहा है l
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार अजमेर शहर की सकरी गलियों में सैनिटाइजेशन अभियान को गति देने के लिए फाउंडेशन द्वारा 10 सैनिटाइजेशन स्प्रिंकलर मशीनें कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि टीम जवाहर फाउंडेशन सेवादल एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा वार्डों में सैनिटाइजेशन कर वैक्सीनेशन की जागरूक की भी समझाइश की जा रही है।
फाउंडेशन के सैनिटाइजेशन अभियान में द्रोपदी कोली मुकेश सबलानिया,पीयूष सुराणा,विनोद नकवाल,विष्णु गौड़, हरिप्रसाद जाटव,हनुमान शर्मा,पुनीत सांखला,स्नेहलता नागोरीf अग्रवाल,मुकेश टेलर, अजीत मेहरा ,प्रियांशु अरोड़ा, प्रीति बॉयल, धनराज बालोटिया ,रमेश नायक, गोपाल नायक. आदि सेवाएं दे रहे है।
Comments
Post a Comment