विटामिन युक्त ताजा सब्जियां वार्डों में नि:शुल्क अर्पण गौशाला में दी सेवाएं

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------------------------------------ श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार प्रतिदिन सेवा मुहिम में 900 किलो से अधिक सब्जियां उपलब्ध कराई पुष्कर गौशाला पुष्कर रोड पर 11 मन चारा 150 किलो सब्जियां शेष वार्ड न.16 व सरावगी मोहल्ला के क्षेत्रों में निवासरत अति जरूरत मंद दो सौ पचास से अधिक परिवारों में 750 किलो पोष्टिक विटामिन युक्त सब्जियां भामाशाह गौभक्त श्री दिगम्बर जैन महासामिति एवम महिला महासामिति के कमलेश राकेश पालीवाल,लायन मधु अतुल पाटनी,विष्णू दत्त त्रिवेणी फार्मा,अभिषेक - पाटनी डवलपर्स, पुष्प लता जगदीश ऐरन,अशोक गोयल अनोखी साड़ी,मंगल चंद मित्तल,अनिल कुमार राज कुमार गर्ग,उषा हनुमान दयाल बंसल,दीप चंद श्रीया,अनिल कुमार राजकुमार गर्ग, भगवान महावीर के कृपा पात्र व गुप्त सहयोगी के सहयोग से उपलब्ध कराई जिससे दो सौ गौवंश भी लाभान्वित हुआ। निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल उमंग सचिव राजेंद्र कुमार ठाडा के संयोजन में पार्षद भारती श्री वास्तव, राजेश श्री वास्तव, की मौजूदगी में हरीश सहानी,सतीश शर्मा, मोहन फौजी,बनवारी, चंद्रशेखर,महेंद्र,गोपी लुहार, तथा सामाजिक क्षेत्रीय कार्यकर्ता सुदर्शन जैन की उपस्थिति में मोंटू,आशीष,सोनू ,सभी ने विभिन्न क्षेत्रों में मुस्कुराहट के साथ सेवाएं दे आत्म संतुष्टि प्राप्त की। संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल,के अनुसार सब्जियों मे लौकी, काचरा, खरबूजा, तरककड़ी, हरी मिर्ची, टमाटर, बैंगन, पालक,आदि थी अध्यक्ष,समिति,संस्था,सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल ने गौमाता से भक्तों के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। सेवा कार्यों की इसी मुहिम में आज गुरुवार को प्रातः 9 बजे विभिन्न गौशालाओं में सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार