वैशाख मास अमावस्या के दिन किये विभिन्न जीव सेवा के कार्य,सडको पर घूमने वाले श्वानों को बिस्कुट गौ शाला में ग़ौ माताओं के लिये हरा चारा रिचका अर्पण करके की ग़ौ धन की सेवा व कबूतर शाला में मक्की अर्पण करके की सेवा .

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------------ह्यूमन राइट वोईस संस्था व राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के सदस्यों द्वारा आज मंगलवार वैशाख मास अमावस्या के दिन पुष्कर आदि गौशाला पुष्कर रोड में क़रीब 225 गौ माताओं को दस मन हरा चारा रिचका व गुड अर्पण कर गौ सेवा की व कबूतर शाला में 25 किलो मक्की खिला कर,एवम् सड़कों पर घूमने वाले श्वानों को बिस्कुट खिला कर जीव सेवा करी उल्लेखनीय हे कि संस्था सदस्यों द्वारा लॉक डाउन में नियमित सभी जीवो की सेवा की जा रही हे आज के सेवा कार्यों में संस्था अध्यक्ष समाजसेवी राजकुमार गर्ग ग़ो भक्त अनिल गर्ग ,पुष्पेंद्र डीडवाणिया, कपिल गोयल,कविता डीडवाणिया, महेंद्र जैन मित्तल ने अपने हाथों से ग़ो माताओं को हरा चारा अर्पण करके ग़ो माताओं का आशीर्वाद लिया पुष्कर रोड गौ शाला पर गौ माताओं की देखरेख करने वाले नारायण जी ने ग़ौ भक्तों का आभार व्यक्त किया हे ।*

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार