विशेष बालगृह के बच्चो को प्यार व सम्मान की जरूरत-श्रीमती अंजू अजमेरा ,, चंचल केयर होम को इस सप्ताह में दूसरी बार सेवा दी गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-MAY-2021 || अजमेर || गांधीधाम सोसायटी फ़ॉर डवलपमेंट द्वारा शास्त्रीनगर क्षेत्र में संचालित चंचल केयर होम के विशेष बालगृह के एच आई वी पॉजिटिव, जिनके सिर से माता अथवा पिता का साया उठ चुका है व अन्य जरूरतमंद बच्चो के दैनिक उपयोग हेतु आने वाली सामग्री व बिस्किट्स,टॉफ़ीया व नमकीन आदि भेंट करते हुवे श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की आनंद नगर इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अंजू जी मनीष जी अजमेरा ने कहा कि इन विशेष बच्चो को प्यार व सम्मान की जरूरत है श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस आवासीय केयर होम में बीस बच्चो के लिए खाद्य सामग्री में आटा,दाल,चावल, खाद्यतेल,चाय,मसाले, शक़्कर,पोहा,सूजी,मैदा, टोस्ट आदि भेंट की गई संमिति की मंत्री सोनिका भैसा ने बताया कि आज श्रीमती अंजू मनीष अजमेरा की पच्चीसवीं वैवाहिक वर्षगाँठ एवं पाक्षिक के जन्मदिन के अवसर पर इन विशेष बच्चो के लिए सेवाकार्य सम्पन्न कराया गया मधु पाटनी अध्यक्ष

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न