वेक्सीन कैम्प में सेवाएं देने वाले चिकित्सा कर्मियों का सम्मान
|| PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-MAY-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोंगिया पार्किंग में कोरोना वेक्सीन कैम्प लगाया गया जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि कोरोना काल मे डॉक्टर्स एवम नर्सिंग स्टाफ, अपनी जान जोखीम में डाल कर लोगो की जान बचाने के लिए टीकाकरण अभियान में लगे हुए है। उन्हें साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र दिया गया । क्लब अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर लायन रियाज़ अहमद मंसुरी, लायन अब्दुल फ़रीद, लायन प्रदीपबंसल, लायन अमित प्रभा शुक्ला
व अन्य सामज़ सेवियो ने अपनी सेवाएं दी । कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में वार्ड न. 9 के पार्षद के पति दिनेश धंनजा, वार्ड 10 के पार्षद राजू साहू, पूर्व पार्षद अनिल नरवाल भी मौजूद थे । इस अवसर पर अजमेर उत्तर के विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कैम्प में मौजूद एवम सभी वेक्सीन लगवाने वालो को आयूवर्दिक कोविड मेडिशन किट व मास्क वितरित कर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया । कैम्प के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment