कोरोनाकाल में सेवाकार्य जारी, वैसाख पूर्णिमा पर गौशाला मे 4 टेम्पू हरा चारा व गुड़ तथा कबूतरशाला में मक्की व ज्वारदाना अर्पित जरूरतमंद परिवारों को सुखी रसद सामग्री के किट देकर मानव धर्म निभाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -----------------------------------------------------------------------------------------कोरोना कोविड19 के समय बेजुबान पशु पक्षियों के भोजन पानी व जरूरतमंद परिवारों को सुखी रसद सामग्री के किट वितरण आदि सेवाकार्य अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में गौभक्तों व समाजसेवियों द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। 26 मई बुधवार को समाजसेवी परिवारों की तरफ से गौशाला में 4 टेम्पू हरा चारा रिजका व गुड़ तथा कबूतरशाला में एक-एक बोरी कट्टा व ज्वारदाना अर्पित किया गया तथा एक समाजसेवी परिवार की ओर से जरूरतमंद परिवारों को सुखी रसद सामग्री के किट भी वितरित किये गए। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 26 मई बुधवार को वैसाख मास पूर्णिमा के अवसर पर श्री राधाकृष्ण सखा परिवार अजमेर की और से श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौमाताओं को एक टेम्पू हरा चारा रिजका व गुड़ अर्पण किया गया। सेवाकार्य की इसी कड़ी में अग्रवाल समाज के समाजसेवी वैशालीनगर निवासी श्री रजनीकांत गोयल व श्रीमती रुकमणी देवी गोयल, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार निवासी श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्री अखिल अग्रवाल व श्रीमती पलक अग्रवाल, अलवर गेट निवासी श्री कपिल गोयल, श्रीमती संजू गोयल व गर्वित गोयल ने कोरोनाकाल को देखते हुए श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौवंश के लिए एक-एक टेम्पू हरा चारा रिजका (कुल 4 टेम्पू) अर्पण कर कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति दिलाने व कोरोना से पीड़ित मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए गौमाताओं से प्रार्थना की। श्रीमती रुकमणी गोयल व रजनीकांत गोयल ने यहीं पर स्थित कबूतरशाला में कबूतरों के लिए एक-एक कट्टा मक्की व ज्वारदाना भी अर्पित किया। कोरोनाकाल में रोजमर्रा का काम कर कमाने खाने वालों को भी हो रही परेशानी को देखते हुए अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक सागरविहार कॉलोनी निवासी डॉ श्री जे के गर्ग, श्रीमती विनोद गर्ग, श्री अनिल गर्ग व डॉ सीमा गर्ग ने जरूरतमंद परिवारों को सुखी रसद खाद्य सामग्री के किट (आटा, चावल, दाल, देशी घी, तेल, शक्कर, चायपत्ती, मिर्च मसाले आदि ) अर्पित किये तथा मानवधर्म निभाते हुए यह सेवाकार्य निरन्तर जारी रखने की घोषणा की। श्री गर्ग ने कहा कि ऐसी आपदा के समय इंसान इंसान के काम आए यही सच्ची मानवता है। श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़, बाटा, कुट्टी तथा कबूतरों के लिए मक्की व ज्वारदाना एवं वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं व गौभक्तों से कोरोनाकाल में गौमाताओं की सेवाकार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न