कोरोनाकाल में सेवाकार्य जारी, गौशाला मे 4 टेम्पू हरा चारा तथा कबूतरशाला में मक्की दाना अर्पित गौमाताओं से कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति दिलाने की करी कामना

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------------------------------------------------------------कोरोना कोविड19 के समय बेजुबान पशु पक्षियों के भोजन पानी आदि का सेवाकार्य अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में गौभक्तों व समाजसेवियों द्वारा निरन्तर किया जा रहा है। 19 मई बुधवार को समाजसेवी परिवारों की तरफ से गौशाला में 4 टेम्पू हरा चारा रिजका तथा कबूतरशाला में 2 बोरी मक्की दाना अर्पित किया गया। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 19 मई बुधवार को अग्रवाल समाज अजमेर के प्रसिद्ध समाजसेवी नया बाजार निवासी श्री बेनीगोपाल गनेड़ीवाला व श्रीमती चंद्रकांता गनेड़ीवाला, ज्ञानविहार कॉलोनी निवासी श्री अशोक गोयल व श्रीमती सीता गोयल, प्रगतिनगर कोटड़ा निवासी श्री सुनील व अनिल अग्रवाल तथा दिल्ली निवासी श्री अशोक गर्ग व श्रीमती तारा गर्ग ने कोरोनाकाल को देखते हुए श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौवंश के लिए एक-एक टेम्पू हरा चारा रिजका (कुल 4 टेम्पू) अर्पण कर कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति दिलाने व कोरोना से पीड़ित मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए गौमाताओं से प्रार्थना की। सेवाकार्य की इसी कड़ी में अग्रवाल समाज अजमेर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री दीपचन्द श्रीया व श्रीमती निर्मला श्रीया ने कबूतरशाला गंज में कबूतरों के लिए 2 बोरी मक्की दाना अर्पित किया। श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़, बाटा, कुट्टी तथा कबूतरों के लिए मक्की व ज्वारदाना एवं वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं व गौभक्तों से कोरोनाकाल में गौमाताओं की सेवाकार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया

Comments

Popular posts from this blog

सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी अंतर्राज्य गैंग के 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

स्टूडेंट्स मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला शाखा कार्यकारिणी की बैठक व दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न