रावत ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के डामरीकरण हेतु राशि रुपए 480 लाख कराए स्वीकृत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------- पुष्कर विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव राज्य मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत ने क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्र में जन सुनवाई के दौरान सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या से अवगत कराए जाने को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रवासियों के आवागमन में आ रही समस्या के निराकरण हेतु विधायक रावत निरंतर प्रयासरत थे। विधायक रावत के इन्हीं प्रयासों का नतीजा रहा कि आखिरकार सरकार द्वारा पुष्कर क्षेत्र की निम्नलिखित क्षतिग्रस्त सड़कों की डामरीकरण करने की स्वीकृति जारी कर दी है। अब शीघ्र ही टूटी हुई सड़कों का डामरीकरण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में राहत मिल पाएगी। निम्नलिखित सड़कों के डामरीकरण के कार्य हुए स्वीकृत - ✅डूमाडा से भावता से बुधवाड़ा सड़क 00/21/500, राशि 98 लाख ✅घूघरा से नौलखा से भूडोल से लाडपुरा सड़क 0/0 से 1/00 और 12/00 से 18/00, राशि 102 लाख ✅ तिलोरा से डूंगरियाखुर्द सड़क 3 किमी, राशि 70 लाख ✅ सुधाबाई से नेडलिया से बागोलाई से बांसेली सड़क 0/0 से 0/500 (नेडलिया गांव क्षतिग्रस्त पोर्शन) 1/500 से 2/500 (बागोलाई क्षतिग्रस्त पोर्शन) कुल 2 किमी, राशि 35 लाख ✅ NH से जाटली तक सड़क कुल 2 किमी, राशि 30 लाख ✅ पालरा रीको एरिया से पालरा गांव सड़क कुल 1 किमी, राशि 30 लाख ✅ देवनगर से खोरी सड़क कुल 5 किमी, राशि 75 लाख ✅ पुष्कर घाटी से बूढ़ा पुष्कर तक सड़क 0/0 से 2/500 कुल 5 किमी, राशि 40 लाख *जय जय पुष्कर राज!!*

Comments

Popular posts from this blog

बिश्नोई समाज द्वारा दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित