वार्ड नं 43 की पार्षद काजल यादव ने अपने वार्ड वासियों के लिए वार्ड के विकास कार्य के बजट से एक लाख रुपए की राशि राशन सामग्री खरीद जरूरतमंदों को देने की अनुशंसा की
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-MAY-2021
|| अजमेर || नगर निगम अजमेर की वार्ड 43 पार्षद काजल यादव ने महापौर नगर निगम अजमेर ब्रजलता हाड़ा को पत्र लिखकर जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र मे सेंकडो परिवारों के राशनकार्ड तो है परंतु वो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में जुड़े नही है जिसके कारण सरकार द्वारा उनको राशन नही मिल पाता है वर्तमान में कोरोना महामारी ओर लॉक डाउन होने से आर्थिक संकट आ गया है इसी कारण ऐसे परिवारों को राशन उपलब्ध कराना अति आवश्यक हो गया है जिन्हें कभी सरकार द्वारा गेहू भी नही मिलता। इसी कारण अनुशंसा की गई है कि वार्ड के विकास कार्य बजट में से एक लाख रुपए की राशन सामग्री खरीद कर किट बनाए जाए और वार्ड के जरूरतमंद परिवारों को सर्वे करके वितरण किया जाए।ऐसा करने से जरूरतमंदों को राशन मिलने से सहायता हो पायेगी।
काजल यादव
पार्षद वार्ड नं 43
नगर निगम अजमेर
Comments
Post a Comment