वार्ड 43 पार्षद काजल ईश्वर राजोरिया के अथक प्रयासों से वार्ड 43 में कोरोना वैक्सीन (कोविशिल्ड)लगाने का कैंप आयोजित किया जायगा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो के लगाई जायगी वैक्सिन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-MAY-2021 || अजमेर || पार्षद काजल यादव व ईश्वर राजोरिया ने बताया कि काफी समय से वार्ड में केम्प आयोजित नही हो रहा था और वार्ड में कोई प्राथमिक चिकित्सालय न होने के कारण क्षेत्रवासियों को वैक्सिन लगवाने में परेशानी हो रही थी जिससे क्षेत्र के लोगो की सुविधा के लिए वार्ड में ही केम्प का आयोजन करने की मांग चल रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए अजमेर चिकित्सा अधिकारि जी को ज्ञापन देकर मांग की गई थी जिसे स्वीकार करते हुए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र श्रीनगर रोड अजमेर को केम्प आयोजित करने के निर्देश दिए गए ओर दिनांक 28 व 29 मई को वैक्सिन केम्प आयोजित करने को कहा गया जिसमें अधिकाधिक लोगों को वैक्सीन का लाभ मिल सके क्योंकि इस महामारी को रोकने का एक ही उपाय है मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। काजल यादव पार्षद वार्ड 43 नगर निगम अजमेर

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न