वार्ड 43 में कोरोना टीकाकरण शिविर कल 28 मई को आयोजित होगा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-MAY-2 21
|| अजमेर || वार्ड 43 की पार्षद काजल यादव ने बताया कि *टीकाकरण के लिए प्रातः 8 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू किये जाएंगे* और टोकन दिए जाएंगे उसके बाद *प्रातः 10 बजे से कोरोना टीकाकरण वैक्सिन कोविशिल्ड लगाई जायगी* यह वैक्सिन 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को लगाई जायगी।
इस शिविर का आयोजन *शिव कॉलोनी नगरा पर स्तिथ मोहन मंडल सामुदायिक भवन* में किया जायेगा।
शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही टोकन दिए जाएंगे जिस से ज्यादा संख्या में लोग इकट्ठा न हो और कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा सके।
शिविर में भरपेट भोजन करके आना होगा और आधार कार्ड और मोबाइल लाना होगा।
काजल यादव
पार्षद वार्ड 43
नगर निगम अजमेर।
Comments
Post a Comment