विश्व थाइराइड दिवस पर प्रांतीय कार्यक्रम 25 को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2021 || अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने प्रान्त के सभी क्लब्स को 25 मई को विश्व थाइराइड दिवस पर क्लब स्तर पर वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आव्हान किया है । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि थाइराइड ग्रंथि के ठीक से काम न करने की स्थिति में यह शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को प्रभावित करते है । समय रहते उपचार न होने स्थिति बिगड़ जाती है । थाइराइड रोग के बारे में बताना, बचाव, उपचार के तरीके, शिक्षा व रोकथाम के प्रचार प्रसार के लिए जागरूक करना है । प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि इसके लिए सभी क्लब अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष को थाइराइड पर अधिकाधिक कार्य करने के लिए कहा गया है ताकि आमजन को इसकी समझ व स्वास्थ्य के बारे में जागरूक हो सके ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न