राजस्थान प्रदेश में वैक्सीन की अतिरिक्त डोज उपलब्ध करवाते हुए 18+ वर्ग के ऑनलाइन वैक्सीनेशन कार्य में हो सरलीकरण: भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------- अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने राजस्थान प्रदेश में तीसरे चरण के वैक्सिनेशन प्रोग्राम में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी युवाओं के वैक्सीन की सहज उपलब्धता कराने एवं उक्त वर्ग के ऑनलाइन वैक्सिनेशन कार्य में सरलीकरण कराने हेतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई जी मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री डॉ हर्षवर्धन जी को पत्र लिखा और पत्र के माध्यम से प्रदेश के उक्त तीसरे चरण में आ रही समस्याओ के बारे अवगत कराया कि वर्तमान में देश में कोविड-19 के विकट संकट को मध्य नजर रखते हुए गत माह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई जी मोदी ने संपूर्ण देश में तीसरे चरण के अंतर्गत 18 से 44 आयु वर्ग के सभी युवा भाई- बहनों के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम गत 1 मई से प्रारंभ हुआ है जोकि सराहनीय कदम सिद्ध होगा। इसी क्रम में हमारे प्रदेश राजस्थान में भी राज्य सरकार ने गत 1 मई से प्रदेश के 11 जिला मुख्यालयों पर एवं इसके कुछ सीमित ब्लॉक मुख्यालय पर 18 + वर्ग का वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ किया है। मान्यवर 18 + वर्ग के उक्त वैक्शनेशन कार्य में संपूर्ण गतिविधियां ऑनलाइन प्रक्रिया के अधीन होने के कारण प्रदेश के साथ-साथ मेरे लोकसभा क्षेत्र अजमेर के अनेक ग्रामीण एवं शहरी युवा भाई-बहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने मुझे दूरभाष पर इसके बारे में अवगत भी कराया है जो निम्नानुसार है 1 अधिकतर निम्न, मध्यम वर्ग के साथ-साथ विशेषकर ग्रामीण युवा भाई- बहनों के पास स्मार्टफोन या अन्य कोई सुविधा नहीं होने से उक्त प्रक्रिया के तहत वैक्सीन नहीं लगा पा रहे हैं। 2 वैक्सीनेशन हेतु प्रतिदिन सुबह-शाम निर्धारित समय ऑनलाइन स्लॉट खोला जाता है वह भी दो-चार मिनट में ही हाथों- हाथ भर जाता है अथवा चंद सेकंड में ही बुक दिखा देता है। कई लोग गत 15-20 दिनों से इस प्रक्रिया में सुबह- शाम लगातार बुकिंग नहीं कर पाने से अनावश्यक परेशान एवं चिंतित हो रहे हैं। उनको लग रहा है कि वह वैक्सीनेशन करवा पाएंगे या अभी नहीं करवा पाएंगे। 3 प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्रों में तो युवा वर्ग रजिस्ट्रेशन भी नहीं करा पा रहे हैं उनका निशुल्क रजिस्ट्रेशन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर ठोस योजना बनाकर ग्राम पंचायत स्तर पर निर्धारित सरकारी एजेंसी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेशन कार्य को सुनिश्चित कर लाभान्वित करावे। 4 प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर 18 प्लस वर्ग के निर्धारित वैक्सीनेशन केंद्रों पर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अन्यत्र आसपास के स्थानों के बाहरी लोग आकर अपना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं और स्थानीय युवाओं को मुंह ताकना पड रहा है जिससे अधिकांश ग्रामीण युवा वर्ग तो इस वैक्सीनेशन से वंचित रह रहे हैं और अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। 5 प्रदेश में कुछ साइबर एक्सपर्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म के विशेष जानकार लोग एवं इनकी एजेंसियां सक्रिय होकर कई स्थानों पर शहरी एवं ग्रामीण युवा वर्ग से स्लॉट बुक कंफर्म कराने के नाम से लूट-खसोट भी प्रारंभ कर दी है जबकि यह वैक्सीनेशन प्रोग्राम देश हित में जीवन रक्षक के रूप में निशुल्क संचालित है। अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आप राजस्थान प्रदेश के उक्त 18 प्लस वर्ग वैक्सीनेशन कार्यक्रम हेतु पर्याप्त वैक्सीन डोज की उपलब्धता कराते हुए इसमें ऑनलाइन के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण युवा भाई बहनों के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा निर्धारित केंद्रों पर कराने की सुनिश्चितता करावे। इसके अतिरिक्त यदि हो सके तो 18+ वर्ग के इस वैक्सिनेशन कार्यक्रम में पहले युवतियों एवं महिलाओं को प्राथमिकता से लगवाने के साथ-साथ 18 + वर्ग और 45 + वर्ग के वैक्सीनेशन केंद्र भी अलग-अलग स्थानों पर संचालित कराने की ठोस योजना क्रियान्वित करावे ताकि उक्त सभी वर्ग के वैक्सिनेशन केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*