रुपनगढ़ चिकित्सालय हेतु विधायक रावत ने 11 लाख रुपए स्वीकृत किए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAY-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------- उपखंड रुपनगढ़ क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम एवं क्षेत्रवासियों की कोविड-19 के प्रभावी उपचार हेतु रुपनगढ़ चिकित्सालय में सो प्रतिशत ऑक्सीजन युक्त बेड का वार्ड अविलंब रूप से प्रारंभ करने के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने हेतु विधायक रावत ने राशी रुपए 1100000 अपने विधायक निधि से स्वीकृत कर दिए हैं और जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है कि अविलंब राशि स्वीकृत कर उपकरण चिकित्सालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। रुपनगढ़ चिकित्सालय उपखंड का सबसे बड़ा चिकित्सालय है। जिसमें कोविड के उपचार हेतु आवश्यक संसाधनों की काफी किल्लत थी। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक रावत ने चिकित्सा अधिकारी को 100% ऑक्सीजन युक्त बेड का वार्ड चालू करने के लिए आवश्यक उपकरणों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार विधायक रावत द्वारा राशि की स्वीकृति जारी कर दी गई है। अब शीघ्र ही जिला कलेक्टर सीएमएचओ के माध्यम से आवश्यक उपकरण रुपनगढ़ चिकित्सालय को उपलब्ध कराएंगे और विधायक रावत के क्षेत्रवासियों के जीवन के प्रति संवेदनशीलता के ही परिणामस्वरूप हमारे रुपनगढ़ क्षेत्र वासियों को भी गंभीर कोरोना की बीमारी का प्रभावी उपचार रुपनगढ़ में ही मिल सकेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। *11 लाख से रुपनगढ़ चिकित्सालय में निम्नानुसार उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे -* ऑक्सीजन सिलेण्डर छोटे - 20 ऑक्सीजन सिलेण्डर बडे - 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण - 5 पेशेन्ट मॉनिटर/मल्टीपारा - 3 नेबूलाईजेशन मशीन - 5 ऑक्सीजन फ्लो मीटर - 20 पल्स ऑक्सीमीटर - 30 थर्मल गन - 30 फुटल डोप्पलर - 5 सेनेटाईजर स्प्रे मशीन - 5 फुटल मॉनिटर - 1 सक्शन मशीन - 1 ई.सी.जी. मशीन - 1 ऑक्सीजन इंहालेशन फेस मास्क - 100 ड्रेसिंग ट्रोली - 2 नोजल प्रोंग - 100 अलमारी - 2 आई.वी.स्टेण्ड - 15 मॉडर्न एडजेस्टेबल बेड बिद मेट्रेस - 10 सेम्पल कलेक्शन चेम्बर विद एलूमिनियम फेम विद ग्लास - 1 अटेण्डेंट सीटिंग बेंच - 20 इलेक्ट्रीसिटी जेनेरेटर - 1 इनवर्टर फोर लाईट बेकअप 10 किलोवॉट - 1 एन. 95 मास्क - 150 मिनी ऑक्सीजन प्लॉन्ट - 1 ट्रिपल लेयर मास्क - 100 हैण्ड सेनेटाईजर 500 एम.एल. - 200 सर्जिकल ग्लब्ज - 300 हेड केप्स एण्ड शू कवर - 300 पीपीई किट - 150 सोडियम हाईपोक्लोराईड सोल्यूशन - 50 Lits

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया