जवाहर फाउंडेशन ने दिए मुख्यमंत्री वैक्सीनेशन कोष में 1 करोड़ रुपए
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-MAY-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------- सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने राजस्थान सरकार को कोविड-19 के बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री वैक्सीनेशन कोष में एचईजी लिमिटेड से एक करोड़ रुपए का सहयोग राशि प्रेषित की है।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर यह राशि प्रेषित की गई है राजस्थान सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सीएसआर अकाउंट बनाया गया जिसके अंतर्गत कोई भी कंपनी अथवा संगठन यदि इस अकाउंट में अपना अनुदान जमा कराती है तो इसका खर्च सीएसआर के अंतर्गत मान्य होगा !
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान मामराज सेन सागर मीणा आनंद भडाना पार्षद द्रोपदी कोली कैलाश कोमल डॉ संजय पुरोहित तुषार सिंह यादव आदि ने जवाहर के संस्थापक अध्यक्ष एवं अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल का स्वागत किया है।
जैसा की ज्ञात है की संक्रमण के इस दौर में *मास्क और वैक्सीन है महा कवच है* फाउंडेशन के द्वारा अब तक अजमेर और भीलवाड़ा में 1 लाख मास्क वितरित किए जा चुके हैं और राजस्थान सरकार द्वारा वैक्सीनेशन कार्यक्रम बड़े पैमाने पर लागू किया जा रहा है इसी क्रम में जवाहर फाउंडेशन के द्वारा एक करोड़ रुपए की राशि अजमेर और भीलवाड़ा दोनों स्थानों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में इस्तेमाल करने हेतु दिया गया.
जहां एक तरफ वैक्सीनेशन ड्राइव को पूर्ण समर्थन देने का कार्य हो रहा है वहीं दूसरी ओर अजमेर जेएलएम अस्पताल में 60 बेड की सुविधा, भीलवाड़ा स्थित अग्रवाल भवन में 100 बेड की ऑक्सीजन पाइप लाइन, गुलाबपुरा में 25 बेड की ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट और हमीरगढ़ में 25 बेड की ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना की जा चुकी है इसके अलावा नसीराबाद और किशनगढ़ में 30--30 बेड अस्पतालों को देने के लिए प्रस्तावित हैं।
Comments
Post a Comment