टोल्फा पशु चिकित्सालय सहित विभिन्न गौशालाओं में उपलब्ध कराया पोष्टिक आहार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-APR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------------------------------------------------------------श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, और एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार गऊ सेवा मुहिम में 925 किलो सब्जियां यथा ऋषि उद्यान, पुष्कर गौशाला पुष्कर रोड़, बद्री विशाल मंदिर गौ शाला छोटी नागफानी, श्री आनंद गोपाल गौशाला बड़ी नागफाणी, पशु चिकित्सालय टोल्फा खरेखड़ी क्षेत्र और कोटड़ा क्षेत्र के जरूरत मंद परिवारों में समाज सेवी गौ भक्त अभिषेक-पाटनी डवलपर्स, पुष्प लता जगदीश ऐरन, अशोक गोयल अनोखी साड़ी, मंगल चंद मित्तल, अनिल कुमार राज कुमार गर्ग, उषा हनुमान दयाल बंसल व गुप्त सहयोगी के सहयोग से उपलब्ध कराई। निवर्तमान पार्षद संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मित्तल उमंग सचिव राजेंद्र कुमार ठाड़ा के संयोजन में सेवाए देते हुए 650 अधिक गौवंश और चालीस से अधिक परिवार लाभान्वित हुए। संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, टोलफा पशु चिकित्सालय ट्रस्टी अमर सिंह राठौड़, गौशाला अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल, समिति, संस्था, सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। महंत सरजू दास महाराज ने सभी को आर्शीवाद प्रदान कर गौ माता से सभी की दीर्घायु, उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। आज मगंलवार गौ सेवा में ग्रामीण क्षैत्र दूर दराज की नृसिंह गोपाल गौशाला, अरडका में सब्जियों का टेंपू उपलब्ध कराया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत