कोराना प्रभावित परिवारों व गौ शालाओं में दी सेवाएं।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-APR-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------------------------------------------------------- श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार प्रतिदिन सेवा मुहिम में 833 किलो सब्जियों में से 433 किलो लगभग यथा श्री पुष्कर आदि गौशाला पुष्कर रोड बद्री विशाल मंदिर गौशाला में शेष 400 किलो स्लम एरिया रामगंज मीना कॉलोनी प्रेम नगर नई बस्ती और पसंद नगर कोटड़ा क्षेत्र में रहने वाले कोरोना 19 महामारी से प्रभावित दैनिक आजीविका से परिवार का भरण पोषण करने वाले अति जरूरत मंद एक सौ पचास से अधिक परिवार में पोष्टिक विटामिन युक्त,खरबूजा, खीरा ककड़ी,धनिया, लोकी, टमाटर, टिंडा,आदि सब्जियां समाज सेवी गौ भक्त किशन गोपाल गुप्ता,प्रो. डॉ रश्मि अशोक शर्मा, अनीता हरीश शर्मा सावन स्कूल, राजेन्द्र पाटनी, सुनीता राजेन्द्र ठाडा, संगीता रमेश मोटवानी, हनुमान दयाल बंसल,गंगा देवी जैन, बनारसी देवी धर्मेंद्र जालपावत व गुप्त सहयोगी के सहयोग से उपलब्ध कराई दो सौ से अधिक पशुधन लाभान्वित हुआ।
निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल हरीश गिदवानी पेनवाला,के संयोजन में मनोज सिंघल,अरुणा महेश, कुमकुम देवेंद्र, अमजद खान, सुरेश बाडोलिया ने सरकारी गाइडलाइन की पालना कर सेवाएं देते हुए आत्म संतुष्टि प्राप्त की।
संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, गौशाला अध्यक्ष,समिति,संस्था,सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। महेंद्र जैन मित्तल गौ माता से सभी गौ भक्तों के दीर्घायु ,स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। सेवा कार्यों की इसी मुहिम में आज शुक्रवार आनंद गोपाल गौशाला में प्रातः 9 बजे सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment