नो मास्क नो मूवमेंट का दिया संदेश
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-APR-2021
|| अजमेर || जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो मूवमेंट अभियान के तहत लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा मास्क लगाओ अभियान चलाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अभियान के तहत वैशालीनगर में दुकानदारों, ग्राहकों, सब्ज़ी विक्रेता, मजदूरों , थड़ी वालो एवम आमजन को मास्क वितरित किये एवम मास्क लगाकर ही कार्य करने या बाहर जाने के लिए समझाया गया । जिन्होंने मास्क नही लगा रखे थे उन्हें मास्क दिए गए । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है। मुहँ व नाक को हमेशा ढक कर रखे । मास्क अब ऐसा माध्यम है जो लोगो को कोरोना संक्रमण से बचा सकता है । इसलिए इसे हमेशा सही तरीके से लगाये रखे ।
Comments
Post a Comment