राजकुमार गर्ग और अनिल गर्ग ने निभाई कोरोना से लड़ाई में अपनी भागीदारी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-APR-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--- -------------------------------------------------------------------------------- ह्यूमन राइट्स वॉइस संस्था के प्रदेश अध्यक्ष व लायन क्लब उमंग के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग और अनिल गर्ग की ओर से आज कोरोना महामारी में परेशान गरीब व जरूरत मंद लोगों को भोजन कराया गया । बजरंग गढ़ पर करीब 100 जरूतमंदो को भोजन कराया गया और इस महामारी से लड़ाई में अपनी भूमिका अदा की । उनके द्वारा यह सेवा निरंतर 15 तारीख से कि जा रही है और आगे भी जारी रहेगी ।।।।।।।
Comments
Post a Comment