मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना शिविर लायंस भवन में

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2021 || अजमेर || वैशालीनगर एवम आसपास के क्षेत्र के निवासियों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का विशेष पंजीकरण शिविर नगरनिगम के सहयोग से मंगलवार को मानसरोवर कॉलोनी, वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में प्रातः 10.15 बजे से शाम 3.15 बजे तक आयोजित होगा। लायंस क्लब के प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि इस योजना में पंजीकरण होने पर हॉस्पिटल में भर्ती होने पर अधिकतम 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए जन आधार कार्ड होना आवश्यक है। यह कार्ड बना होने पर परिवार का कोई भी व्यक्ति संबंधित मोबाईल नम्बर के साथ शिविर में उपस्थित होकर पंजीकरण करवा सकता है। क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी ने बताया कि इस शिविर में बीमा स्वास्थ्य योजना में पंजीकरण होने पर 850 रुपये वार्षिक शुल्क पर 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा । जो कि चिन्हित सामान्य बीमारी में 50 हज़ार का एवम गंभीर बीमारियों के लिए 4.50 लाख का कैशलेस उपचार मिलेगा । साथ ही मरीज़ के भर्ती होने के पांच दिन पहले की एवम डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक की चिकित्सा सुविधा शामिल है । क्लब सचिव लायन अशोक जैन ने बताया कि योजना का लाभ एक मई से मिलना शुरू हो जाएगा , जिसमे कोरोना जैसी बीमारी का इलाज खर्च भी शामिल है । अधिकाधिक क्षेत्रवासियों से शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया गया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया