*माँ भगवती वैष्णवी देवी मन्दिर पर चैत्र नवरात्रि प्रारंभ*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-APR-2021 || नसीराबाद || रिपोर्ट श्याम सांखला ----------------------------- अजमेर के नसीराबाद निकटवर्ती ग्राम लोहरवाड़ा टैंक नंबर 5 के बाहर माँ भगवती वैष्णवी देवी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हुए। मंदिर के मुख्य उपासक व व्यवस्थापक अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि वर्ष के चारों नवरात्रि पूर्व माँ भगवती का जल अभिषेक किया जाता है जिससे मंदिर का वातावरण सुरम्य हो जाता है चैत्र माह में आने वाले इन नवरात्रि में माँ भगवती का विशेष पूजन किया जाता हैं आचार्य राजकुमार शास्त्री (वृंदावन) के सानिध्य में प्रारंभ हुए चैत्र नवरात्रि के कार्यक्रम जिसमे शास्त्री धीरज कुमार भी मौजूद हैं अष्टमी के दिन हवन व महाजागरण का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए नो मास्क नो दर्शन का सख्ती से पालन किया जा रहा हैं व नवरात्रि में मंदिर में आने वालो से माला प्रसाद व अन्य सामग्री को नही चढ़ाया जा रहा हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर