चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-APR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-----------------------------------------------------------------------------------------------अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर *मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना* में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 31 जुलाई करने की मांग की है। शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में लिखा है कि कोरोना कोविड19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अभी कई लोग ई मित्र पर जाकर या विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाए जा रहे कैम्प में जाकर रजिस्ट्रेशन नही करवा पा रहे है वहीं सर्वर डाउन होने की समस्या होने से भी कई लोग इस महत्वपूर्ण योजना में रजिस्ट्रेशन नही करवा पा रहे हैं। शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत को भेजे पत्र में लिखा है कि योजना तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 1 मई से ही प्रारम्भ कर दी जाए परंतु रजिस्ट्रेशन की तिथि कम से कम 31 जुलाई तक बढाई जाए। अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए बनाई गई है। इसमें न तो कोई आय सीमा है, न आयु सीमा है और न ही परिवार के सदस्यों की कोई सीमा है। इस योजना में कुछ चयनित श्रेणियों के लोगों को निःशुल्क जोड़ा जा रहा है वहीं मात्र 850/- रुपये की मामूली वार्षिक प्रीमियम पर कोई भी परिवार इस योजना से जुड़ सकता है। इस योजना में कोरोना सहित सभी गंभीर बीमारियों को जोड़ा गया है। इस योजना में सामान्य बीमारी में 50 हजार रुपये तथा गंभीर बीमारी में 4:50 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। इस योजना में सभी जगह प्रमुख प्रमुख निजी हॉस्पिटल को भी जोड़ा गया है। अग्रवाल ने सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत