कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों का किया मास्क देकर किया स्वागत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-APR-2021 || सीकर || *उदय सेवा संस्थान ने शुकवार को पिछले कई दिनों से सीकर शहर में कोरोना योद्धाओं के रुप में डयूटी दे रहे है पुलिसकर्मियों ओर अधिकारियों का स्वागत किया।* संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बडगुजर ने बताया कि पिपराली रोड. , कल्याण सर्किल , जाट बाजार, फ़तेहपुर रोड. तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क देकर उनका स्वागत किया। बडगुजर ने बताया कि पुलिसकर्मी पिछले कई दिनो भयंकर धूप में ड्यूटी दे रहे है। इन योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए। जो इस महामारी के बीच अपनी जान की परवाह किये वगैर सेवा में जुटे है। शंकर लाल जान्गिड. ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच सुबह से शाम ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी असली योद्धा है। बता दे कि उदय सेवा संस्थान ने अब तक 60 हजार से ज्यादा कपड़े के बने मास्क का वितरण कर चुकी है। *इस मौके पर युथ विंग अध्यक्ष रहीस खान,इमरान शफ़ी चोहान , समीर नारू,अख्तर सय्येद सदर करीम चोहान खलिल बडगुजर शंकर लाल जान्गिड. * सहित अनेक कार्येकर्ता मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया