मुख्य अधिशासी अधिकारी के निर्देश अनुसार छावनी परिषद नसीराबाद द्वारा सभी संक्रमित इलाको को सैनिटाइज करवाया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-APR-2021 || नसीराबाद || रिपोर्ट महेंद्र डाबी-------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद में मुख्य अधिशासी अधिकारी के निर्देश अनुसार छावनी परिषद नसीराबाद द्वारा सभी संक्रमित इलाको को सैनिटाइज करवाया गया । साथ ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए सभी को निर्देश दिए गये । साथ ही जरूरी आवश्यक सेवाओं की दुकानें जैसे किराना व्यवसाई, मेडिकल शॉप, डेरियो आदि पर गोले बनवाए गए जिससे कि सामाजिक दूरी बरकरार रखी जा सके ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया