हर जीव में दिखता नारायण; सेवा में कोई कसर नही छोड़ेंगे -पेसवानी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-APR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-----------------------------------------------------------श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, और एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार गऊ सेवा मुहिम में 3138 किलो सब्जियां यथा श्रीपुष्कर आदि गौशाला जनाना रोड में 862किलो, सीता गौशाला पहाड़ गंज में 1020 किलो, श्री आनंद गोपाल गौशाला बड़ी नागफनी में 756 किलो साथ ही स्लम एरिया कोटड़ा वार्ड न एक,नागफानी क्षेत्र,नोसर गांव, रवि मैरिज हॉल के पास क्षेत्र मैं रहने वाले कोविड 19 से प्रभावित निम्न मजदूर वर्ग के 200 से अधिक परिवार जो दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं में 500 किलो से अधिक विटामिन युक्त पोष्टिक सब्जियां समाज सेवी गौ भक्त प्रवीण गुप्ता, शंकर दयाल मेडिकल,जयंत शर्मा, सौरभ गुप्ता, प्रवीण शर्मा वैभव स्कूल, इशिका मनोज नानकनी,रमेश अग्रवाल जतन कंस्ट्रक्शन, महेंद्र मोनिश कानोड़िया, हरीश रजनीश कानोड़िया, डॉ आशा राहुल गर्ग, गोविन्द जिंदल नसीराबाद, हरीश गिदवानी पेनवाला, मनोज सिंघल, सुनील पेसवानी, मनोज पेसवानी एनआरआई व गुप्त सहयोगी के सहयोग से उपलब्ध कराई। ओमप्रकाश गर्ग गोटेवाला,उमंग सचिव राजेंद्र कुमार ठाड़ा के संयोजन में निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल, हरीश शर्मा सावन,नवनीत प्रणामी हंसा योगेश अग्रवाल, जॉय अग्रवाल, अशोक टाक, योगेश रामचंदानी, अमजद खान, मेहबूब पेंटर,पटवारी परिवार सभी ने सेवाएं देते हुए आत्म संतुष्टि प्राप्त की। एनआरआई सुनील पेसवानी ने कहा की जब सेवा की जाती है तो हर जीव में मानों साक्षात नारायण के दर्शन होते हैं कोविड़ 19 महामारी से उत्पन्न चुनौती के समय अपने मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए संस्था ,समिति समाजसेवी गौ सेवा,जनसेवा कल्याण के कार्य कोई कसर नही रहने देंगे। संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, गौशाला अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, माणक चंद सिसोदिया,समिति,संस्था, सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया, महंत सरजू दास महाराज ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए सभी गौ भक्तों के दीर्घायु ,स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। सेवा कार्यों की इसी मुहिम में आज शुक्रवार को नारेली गौशाला,अरडका नृसिंह गोपाल गौशाला अन्य गौशालाओं में सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*