कोरोना आपदा में यूनानी चिकित्सा विभाग ने की विशेष सेवाएं शुरू।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-APR-2021 || अजमेर || यूनानी जिला कार्डिनेटर एवं जेएलएन अस्पताल अजमेर के वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग व निदेशालय यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान जयपुर ने कोरोना आपदा को लेकर विभागान्तर्गत कार्यरत समस्त चिकित्सा कार्मिकों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्ध लगाकर मुख्यालय पर उपस्थित सुनिश्चित करने के आदेश जारी कियें। इसके साथ ही राज्य में कोविड़ -19 के सक्रंमण के प्रकोप से बचाव, रोकथाम एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष मंञालय-भारत सरकार द्धारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार समस्त राजकीय यूनानी चिकित्सालयों/ औषधालयों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आमजन को यूनानी जोशांदा ( काढ़ा) वितरित कर दैनिक रिर्पोट जिला कॉर्डिनेटर के द्धारा विभाग को भेजने, जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्वास्थ समिति के निर्देशानुसार जिन क्षेञों में बीमारियों की अधिकता/ फैलाव अधिक है वहाँ पर विशेष तौर पर यूनानी चिकित्सा कैम्प आयोजित करने, स्थानीय समाचार- पञो, एफ.एम. ,स्थानीय टी.वी. चैनलों आदि पर रोगों के बचाव- रोकथाम व घरेलू चिकित्सा -पथ्य की वैज्ञानिक जानकारियों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कियें जाने के दिशा- निर्देश जारी कियें।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत