रामचन्द्र चौधरी लगातार छठीं बार अजमेर सरस ङेयरी केअध्यक्ष चुने गए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-APR-2021 || अजमेर || रामचन्द्र चौधरी के साथ साथ संचालक मंङल के सभी 12 सदस्य निविरोध निर्वाचित हुये अध्यक्ष चुने जाने के बाद रामचन्द्र चौधरी ने कहा की आप सभी के सहयोग समर्थन एवं शुभकामनाएँ के कारण मुझे ६ बार अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का अध्यक्ष निर्वाचित होने का अवसर प्राप्त हुआ। मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि इस कार्यकाल में मैं सच्चे सेवक की तरह कार्य करूँगा। मैं ईमानदारी पारदर्शिता एवं कठोर परिश्रम के साथ अपने जिला दुग्ध संघ को नयी ऊँचाइयों तक ले जाने का अथक प्रयास करूँगा क्यूँकि आप समस्त मतदाताओं ने सर्वसम्मति से मेरा और मेरे संचालक मण्डल का निर्वाचन किया है इसमें अप्रत्यक्ष रूप से समस्त दुग्ध उत्पादकों का भरपूर योगदान रहा है। यह मेरे ऊपर अतुल्य ऋण है जिसे में सच्चे सेवक के रूप में ब्याज सहित चुकाने का प्रयास करूँगा। समस्त दुग्ध उत्पादक साथियों के सहयोग से हमारा नया स्मार्ट एवं ग्रीन प्लांट बनकर तैयार हुआ जिसकी भारतवर्ष में अनूठी पहचान बन रही है। मैं और मेरा संचालक मण्डल निम्नांकित अधूरे कार्यों को आगामी २ वर्ष में पूरा करवाने का आपको दृढ़ विश्वास दिलाने चाहते है १. २० करोड़ की लागत में चीज़ प्लांट की स्थापना २. १० करोड़ की लागत में जर्मनी से आयतित चिप्लेट मशीन लगवाना। ३. १० करोड़ की लागत सोलर प्लांट लगवाना ४. ४ करोड़ की लागत में एलपीजी के स्थान पर नैचरल गैस पद्धति लागू करना। ५. नए प्लांट द्वारा निर्मित वैल्यू ऐडेड प्रॉडक्ट्स का रेफ़्रिजरेटेड ट्रकों द्वारा समस्त बूथों पर माल उपलब्ध करवाना। ६. समस्त दुग्ध उत्पादकों को राष्ट्रीयकृत बैंक से अजमेर डेरी एवं सम्बंधित दुग्ध समिति की गारंटी पर पशु ऋण दिलवाना जिस से दुग्ध उत्पादन में अजमेर ज़िला डेनमार्क के समकक्ष बनाना। ७. समस्त दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को डीज़ल एवं पेट्रोल की बढ़ी हुई क़ीमतों के अनुपात में साइकल अलाउयन्स चिलिंग चार्ज तय किया जाएगा। उसी प्रकार सचिवों का वेतनमान भी वर्तमान महँगाई के अनुपात में तय किया जाएगा । ८. १ वर्ष के अंतराल में गाय के दूध का संकलन प्रतथ करके उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जाएगा। ९. पशुपालकों को देश विदेश की पशुपालन की नयी तकनीक से अवगत करवाने के लिए पशुपालन प्रशिक्षण शिविर युद्धस्थर पर देश के जाने माने विशेषज्ञों से आयोजित करवायें जाएगा। १०. भारत सरकार से एनसीडीसी के माध्यम से ७ करोड़ रुपये के बकाया अनुदान प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास किये जाएँगे। ११. प्रदेश के अन्य ज़िला संघो को अपने संघ द्वारा उत्पादित वैल्यू ऐडेड प्रॉडक्ट्स सप्लाई करना। १२. प्रदेश एवं देश के अन्य ज़िला संघो के अतिरिक्त दुध को मँगवाकर उनके वैल्यू ऐडेड प्रॉडक्ट्स बनवाना। इससे अजमेर डेरी को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी। अजमेर ज़िले के समस्त उपभोक्ताओं के घर घर “सरस आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जाएगा। दुग्ध उत्पादकों के ख़रीद मूल्य देश- प्रदेश एवं विश्व में सर्वाधिक रखा जाएगा। जिससे अजमेर की स्मार्ट-ग्रीन सरस डेरी की पहचान पूरे देश में गूंजेगी। अंत में समस्त दुग्ध उत्पादक, समस्त दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति एवं ज़िला संघ के चुनाव के समस्त मतदाताओं का मैं एवं मेरा संचालक मण्डल निर्विरोध निर्वाचन पर आभार व्यक्त करता है ।। रामचंद्र चौधरी के अध्यक्ष बनने पर पशुपालकों, प्रशासन एव राजनेताओं ने चौधरी का माला एव साफा पहना कर स्वागत किया

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया