भगवान महावीर के सिद्धांतों का अनुसरण कर मनाई महावीर जयंती निभाया मानव धर्म गौ शालाओं में उपलब्ध कराया 2100 किलो पोष्टिक पशु आहार
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-APR-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ----------------------------------------------------------------------------------------------------------
श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार प्रतिदिन सेवा मुहिम में 2100 किलो से अधिक सब्जियां यथा श्री पुष्कर आदि गौशाला जनाना रोड 1007 किलो, ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली गौशाला में 1100 किलो से अधिक पोष्टिक विटामिन युक्त पालक,खीरा ककड़ी,लोकी,टमाटर, पता गोभी, काशीफल,आदि सब्जियां समाज सेवी गौ भक्त सुशीला जयकुमार जैन जयपुर,वीरेंद्र जैन टोनी, सुमित्रा रणजीत चंदेल,प्रिया विपिन पाटनी, पुष्पा राजकुमार सोगानी,कैलाश चंद डीडवानिया, हेमलता ओम प्रकाश मंगल,महेन्द्र ज्योत्सना जैन मित्तल, किशन चंद मनीष बंसल, अंजना राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, ओम प्रकाश अशोक गर्ग गोटे वाला, व गुप्त सहयोगी के सहयोग से उपलब्ध कराई जिससे पंद्रह सौ से अधिक पशुधन लाभान्वित हुआ।
निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल के संयोजन में राजेंद्र पाटनी,मा. संयम पाटनी ,दीपक जैन, बाबूलाल टाक, राजेश पाराशर सभी ने सब्जियों के छोटे टुकड़े कर सेवाएं दे आत्म संतुष्टि प्राप्त की। मुस्कुराहट के साथ सेवा करते हुए सभी ने 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के सिद्धांतो जियो और जीने दो,अहिंसा परमों धर्म का अनुसरण करते हुए जीवों के प्रति विशेष दयाभाव रख आज महावीर जयंती पुष्कर - नारेली गौ शालाओं में गौधन के साथ सेवा दे मनाई।
संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल,संरक्षक पुष्पा ऐरन, गौशाला अध्यक्ष, समिति, संस्था, सचिव सभी ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
नारेली गौशाला प्रभारी वीरेंद्र जैन टोनी ने सभी गौ भक्तों के दीर्घायु ,स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। सेवा कार्यों की इसी मुहिम में आज सोमवार प्रातः9.30 बजे पुष्कर रोड गौशालाओं पर सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment