कोरोना के बढते प्रकोप से अजमेर मे (कल) 11अप्रैल रविवार को "महात्मा ज्योतिबा फुले" की 194 वीं "जयंती" सक्षिप्त रूप मे सादगी व श्रद्धापुर्वक से मनायी जायेगी।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-APR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------सामाजिक क्रांति के अग्रदूत,नारी शिक्षा के प्रेरक, गरीबों के मसीहा,"महात्मा ज्योतिबा फुले" को 194 वीं जयंती अजमेर क्लब के पास सर्कल पर स्थित "प्रतिमा" पर अखिल भारतीय महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय समता परिषद के तत्वावधान मे माल्यार्पण व पुष्पांजलि की जायेगी । अध्यक्ष पुनमचन्द्र मारोठिया ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के बढते केस के कारण व प्रशासनिक गाईड के आदेश की पालना करते हुये इस बार "महाउत्सव जंयती" पर होने वाले अन्य आयोजन नहीं हो सकेगें । सभी संस्थाओ,संगठन, पंचायतों के अध्यक्षगण, पदाधिकारीयो, सदस्यों,माताओं,बहनों, युवासाथीयों व सभी समाजबंधुओं द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की "जयंती" को अपने-अपने घरों में पांच दिपक जलायेंगे, उनके चित्र पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण और पुष्पांजली अर्पित कर उनको याद किया जायेगा , महात्मा जयोतिबा फुले के जनकल्याणकारी कार्यों को घर परिवार के लोगों और बच्चो को बताया व समझाया जायेगा। "फुले दम्पत्ति" की शिक्षा को जन-जन तक पहुचायेंगे। सर्किल पर ज्यादा भीड-भाड न करके सभी समाजबंधु भी अपने-अपने घरों में रहकर सादगीपूर्ण,श्रद्धापुर्वक "जयंती" हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी। आज 10 अप्रैल शनिवार को पुर्व संध्या पर भी सर्किल पर दीपदान होगा। कल 11अप्रैल रविवार को शाम 07.00 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल को सजाया जायेगा ।उसके बाद पुष्पांजलि व माल्यार्पण होगा,1100 दीपो के साथ दीपदान करगें। कार्यक्रम के अंत मे महाआरती की जायेगी।कोरोना महामारी के बढते केस के कारण घरो से ही बाटसप्प ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम,स्टेटस, ट्विटर आदि पर ही एक दुसरे को बधाई संदेश देगें । निवेदक- समस्त माली समाज,अजमेर।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*