सांसद चौधरी ने जवाहर लाल नेहरू एवं सेटेलाईट चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण केन्द्रों का किया निरीक्षण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------*व्यवस्थाओं को देखकर सांसद चौधरी ने उपस्थित डॉक्टर्स एवं नर्सिंग कर्मियों को दिया धन्यवाद* *टीकाकरण हेतु उपस्थित आम जन को टीकाकरण के महत्व एवं इसके होने वाले लाभों की दी जानकारी* अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने शनिवार को अजमेर के प्रमुख जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं आदर्शनगर स्थित सेटेलाईट चिकित्सालय में संचालित कोविड टीकाकरण केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया। उक्त दोनो केन्द्रों पर उपस्थित वरिष्ठजनों एवं आमजन से कोविड टीकाकरण की जानकारी लेकर वहा उपलब्ध सुविधाओं पर संतुष्टि दिखाई, सांसद श्री चौधरी ने कोविड सेन्टर पर कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ एवं डॉक्टर्स को धन्यवाद देते हुए उक्त दोनो केन्द्रांे पर टिकाकरण की व्यवस्थाओं एवं रजिस्ट्रेशन ठीक तरीके से कराने हेतु सहायता केन्द्र स्थापित करने एवं आम जन में टिकाकरण हेतु जागरूकता लाने पर जोर दिया। जवाहर लाल नेहरू के पांच टिकाकरण बूथों पर सांय 4ः00 बजे ते 221 जनों एवं सेटेलाईट हॉस्पिटल में 120 जनों का टिकाकरण कार्य हुआ। सांसद श्री चौधरी के साथ उक्त टिकाकरण केन्द्रों पर अजमेर ग्रामीण प्रधान सीमा जी रावत, केकडी प्रधान होनहार सिह जी राठौड, जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह जी मझेवला, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष हरिराम जी बाना, भाजपा नेता किशनगोपाल जी दरगड, विक्रम सिंह जी , अर्जुन सिंह जी रावत आदि जन प्रतिनिधि साथ रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत