सहजनपुर की बेटी मणीरत्ना नारेड़ा ने किया क्षेत्र का नाम रोशन राज्यपाल ने चांसलर गोल्ड मैडल से किया सम्मानित,

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAR-2021 || हिण्डौन सिटी || राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा 6वाँ दीक्षान्त समारोह का सोमवार को जयपुर में आयोजन हुआ । जिसमें एम फॉर्मेसी अंतिम वर्ष में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर टोडाभीम के गाँव सहजनपुर निवासी मणीरत्ना नारेड़ा पुत्री रामेश्वरलाल मीना को राज्यपाल ने चान्सलर गोल्ड मैडल से सम्मानित किया। मणीरत्ना के पिता रामेश्वर मीणा फिजीकल डाइरेक्टर कॉलेज शिक्षा पद पर कार्यरत है एवं माँ संतरा देवी गृहणी है जो मणीरत्ना के खान-पान का सदैव विशेष ध्यान रखतीं है। बड़ा भाई एयर इण्डिया विमान उड्डयन औथिरिटी उदयपुर में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है तथा छोटा भाई ने बी.टैक किया है। पर्यावरण बोध संस्थान के सचिव प्यारसिंह मीना मणिरत्ना के चाचा है । उन्होंने बताया कि मणीरत्ना बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार थी और मेधावी रही है। इनका पर्यावरण के प्रति बहुत ही लगाव रहा है और हमेशा ही पर्यावरण बचाने के कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिका निभाती है। इस उपलब्धि से पूरे गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई। इस सफलता पर डा. श्रीमोहनलाल मीणा दानालपुर, उप रजिस्ट्रार अवतार सिंह मीणा,मनीष पाण्डेय,मदन मोहन भास्कर आदि ने बधाई दी। मणीरत्ना ने बताया कि ताऊ जे.एल. मीणा भारतीय दूर संचार विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इन्होंने हमारा हर कदम पर गाइड करते हुए साथ दिया। मैं आगे पढ़ाई करके आई ए एस बनकर अपने परिजनों के सपने को साकार करना चाहती हूं। पड़ोसियों, रिश्तेदारों व परिजनों ने मणीरत्ना को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत