श्री आनंद गोपाल गौशाला में उपलब्ध कराया पोष्टिक आहार
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAR-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ---------------------------------------
अजमेर। श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था व एबीपीएस महिला समिति अजमेर द्वारा निरन्तर जारी सेवा मुहिम के तहत 685किलो सब्जियां श्री आनंद गोपाल गौशाला बड़ी नागफानी में उपलब्ध कराई।
संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल ने बताया कि संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष निवर्तमान पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल के संयोजन में 685 किलो सब्जियां हरा चना,पालक, मेथी, पत्ता फूल गोभी, मोगरी, टिंडा, ककड़ी 350 से अधिक गौवंश में इशिका मनोज नानकानी, बरखा आलोक गर्ग, रमेश अग्रवाल जतन कंस्ट्रक्शन, महेंद्र मुनीश कानोड़िया, हरीश रजनीश कानोड़िया, डॉ आशा राहुल गर्ग, गोविन्द जिंदल नसीराबाद, रेखा हंसराज अग्रवाल, संरक्षक चेतन राज सर्राफ,व गुप्त सहयोगियों के सहयोग से अध्यक्ष राजेंद्र पी मित्तल,जगदीश पी ऐरन,राजेंद्र के ठाडा,महेंद्र जे मित्तल, सभी ने गौमाताओं को हाथों से अर्पण कर आत्म संतुष्टि प्राप्त की।
संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल समिति उपाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल,गौशाला अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल गौशाला,समिति,संस्था,सचिव ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
सरजू दास महाराज ने गौ भक्तो को आशीर्वाद प्रदान कर गौमाता से सभी के उज्जवल भविष्य, दीर्घायु, स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करी।
आज मंगलवार श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला में प्रातः 9बजे उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment