परिवार सेवा क्लीनिक की नई पहचान -स्त्री क्लीनिक महापौर बृजलता हाडा ने किया शुभारंभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------महिला दिवस के मौके पर आज हुए कार्यक्रम में अजमेर महापौर बृज लता हाड़ा ने स्त्री क्लीनिक का शुभारंभ किया जिसका की पूर्व में नाम परिवार सेवा केंद्र था स्त्री के क्लीनिक में महिलाओं के सुरक्षित प्रजनन एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में सेवाएं दी जाती है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजलता हाडा रही इस अवसर पर उन्होंने "कोमल है कमजोर नहीं इसी का नाम ही नारी है" गीत की प्रस्तुति भी दी कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी के साथ सखी वन स्टॉप सेंटर संचालिका दुर्गा माहिच परिवार सेवा संस्था से नीता उपाध्याय डॉ सुनीता माथुर,डॉक्टर सोनी , रश्मि मित्तल ,शोभा शर्मा ,भूपेंद्र और टीना जेदिया रही कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी श्वेता वर्मा ने किया परिचय-- परिवार सेवा संस्था एक राष्ट्रीय स्तर की गैर सरकारी संस्था है। जो 1978 से प्रजनन स्वास्थ्य के क्षेत्र मे काम कर रही है।जो पिछले 42 वर्षो से प्रजनन स्वास्थ्य और यौन स्वास्थ्य मां और शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन,शिक्षण और प्रशिक्षण कर क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सेवाएं दे रही है। संस्था का उद्देश्य----" अपनों जैसी देखभाल " के साथ स्वास्थ्य, जनसंख्या और विकास से संबंधित चुनौतियों को महिलाओं- पुरुषों, किशोर - किशोरी ओर बच्चों के साथ उच्च गुणवत्ता युक्त सेवाएं देना एवं जीवन स्तर में बढ़ोतरी करना। हमारी संस्था भारत के 11राज्यों मे 31स्त्री क्लिनिकस के माध्यम से एैसी प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही जो कि आम आदमी की पहुंच से दूर न हों। संस्था गुणवत्ता युक्त सेवाएं देने के लिए निम्न विभाग के माध्यम से कार्य कर रही है। 1. स्त्री क्लिनिक:- स्त्री क्लिनिक मैं निम्न बिंदुओं के माध्यम से सेवाएं दीं जा रही है जिसकी जानकारी CI के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। A.स्त्री क्लिनिक की सेवाएं B. स्वास्थ्य संबंधी जांच सेवाएं C.परामर्श सेवाएं D.विशेषताए E.समय F.विशेष सरकारी प्रोत्साहन राशि महिला/पुरुष नसबंदी संस्था का जोर स्त्री क्लिनिक के माध्यम से परिवार नियोजन कै क्षेत्र मे एक निश्चित लक्ष्य के साथ प्रजनन स्वास्थ्य की सेवाओं की पहुंच को आसान बनाकर निम्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराना। 2.आम लोगों तक पहुंचाने वाली सेवाएं CSMP में कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां सैनिटरी नैपकिन के नये उत्पाद का भी आज से ही शुभारंभ किया जा रहा । जिसकी विस्तृत जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। 3.जागरूकता कार्य क्रम एवं प्रशिक्षण विभाग के द्वारा स्कूल, कालेज,शहरी कच्ची बस्तियां,गांव एवं औद्योगिक क्षेत्र, सरकार तथा गैर सरकारी संस्थाओं के साथ प्रजनन अवस्था के लक्षित समूह क साथ प्रशिक्षण एवंजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना। 4.मैनैजमैन्ट इंस्टीट्यूट ऑफ पापुलेशन एण्ड डेवलपमेंट यूनिट के द्वारा जनसंख्या और विकास पर कैन्दित है। जिससे यह वैज्ञानिक और अनुसंधान कार्यक्रमो के माध्यम से क्षमता निर्माण करतीं हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत