फाग उत्सव हर्षोल्लास से मनाया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-MAR-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में विध्नहरण 1008 मुनि सुव्रतनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अवसर पर संमिति सदस्यों द्वारा निर्वाण मोदक चढ़ाया गया
ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली में श्री जी के सम्मुख भजनों की प्रस्तुति देते हुवे भक्ति की तत्पश्चात एक सो पच्चीस से अधिक संमिति सदस्याओ जो कि फाग पहनकर आई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया
मंत्री सोनिका भैंसा ने तंबोला व आकर्षक गेम कराए सभी ने फाग के गीतों पर खूब नृत्य किया
सभी इकाइयों ने युवा संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी का राष्ट्रीय नारी गोरव सम्मान मिलने हेतु स्वागत करते हुवे शुभकामनाएं प्रेषित की
समिति संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या ने समिति के कार्यों से अवगत कराया अंत में सभी ने स्वरूचि भोज का लुत्फ उठाया जिसकी व्यवस्था संरक्षक श्रीमती निर्मला पांड्या ने की
कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी ने सभी का आभार प्रकट किया
मधु पाटनी

Comments
Post a Comment