अजमेर का स्थापना दिवस गौ सेवा के साथ मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------ श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था व एबीपीएस महिला समिति अजमेर द्वारा निरन्तर जारी गौसेवा मुहिम के तहत एक टेंपू 634 किलो सब्जियां श्री आनंद गोपाल गौशाला बड़ी नागफाणी में 360 से अधिक गौवंश हेतु समाजसेवी गौ भक्त इशिका मनोज नानकानी, बरखा आलोक गर्ग, रमेश अग्रवाल जतन कंस्ट्रक्शन,महेंद्र मोनिश कानोड़िया, हरीश रजनीश कानोड़िया,डॉ आशा राहुल गर्ग, गोविन्द जिंदल नसीराबाद, रेखा हंसराज अग्रवाल, संरक्षक चेतन राज सर्राफ व गुप्त सहयोगियों के सहयोग से अजमेर स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था अध्यक्ष राजेंद्र पी मित्तल,महेंद्र जैन मित्तल,ओमप्रकाश गर्ग गोटेवाला,उमंग सचिव राजेंद्र ठाडा ने छोटे टुकड़े कर अपने हाथों से खिला आत्म संतुष्टि प्राप्त की। 27 मार्च 1112 को चौहान वंश के तेइसवें शासक राजा अजयराज चौहान ने गढ़ अजयमेरु की स्थापना की तथा चौहान साम्राज्य की राजधानी बनाई और अजमेर की स्थापना की। 909 वें अजमेर स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर संस्था अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल सहित सभी ने प्रतिदिन सेवाकार्य करने का संकल्प लिया। संस्था अध्यक्ष राजेंद्र पी मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल, संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल,उमंग कोषध्यक्ष संदीप डोसी, समिति संरक्षक पुष्पलता ऐरन,संगीता विनिता मित्तल व गौशाला पदाधिकारियों ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। सब्जियों में 144 किलो पत्ता गोभी,205 किलो हरा चना ,155 किलो टिंडा,44 किलो बैंगन,85 किलो फूल गोभी,आदि थी। महंत सरजू दास महाराज ने सभी को आर्शीवाद प्रदान कर गौमाता से गौ भक्तों के उज्जवल भविष्य, दीर्घायु, स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। आज रविवार फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को प्रातः 9 बजे श्री पुष्कर आदि गौशाला जनाना रोड पर सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया