बाल्दी बने प्रादेशिक माहेष्वरी सभा के अध्यक्ष

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-MAR-2021 || अजमेर || अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा कार्यकारी मंडल सत्र 2019-2022 के चुनाव अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा कार्यसमिति सदस्य मध्य राजस्थान माहेश्वरी प्रादेशिक सभा पश्चिमांचल के लिए श्री माहेश्वरी सेवा सदन, कृष्णगंज, अजमेर में महासभा पर्यवेक्षक श्री घनश्याम लाठी, बूंदी, मुख्य चुनाव अधिकारी अशवनी कुमार काबरा, किशनगढ़, सहायक चुनाव अधिकारी सुरेश कुमार झंवर, कुचामन सिटी द्वारा संपन्न करवाए गए । जिसमें रमाकांतबाल्दी का निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया। *चुनावी सभा में विजय शंकर मुन्दडा अध्यक्ष मध्य राजस्थान माहेश्वरी प्रादेशिक सभा , प्रदेशमंत्री रंगनाथ काबरा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपी किशन बंग, उपाध्यक्ष एस डी बाहेती, अजमेर जिला माहेश्वरी सभा संस्था अध्यक्ष शिवचरण ईनाणी , जिलामंत्री तारा चन्द माहेश्वरी, माहसभा कार्यकारी मंडल सदस्य केसरी चंद तापड़िया श्यामसुंदर मंत्री अमरचंद रांदड संदीप मून्दडा भगवती प्रसाद राठी भागीरथ हेडा राजेंद्र कुमार चौधरी मदनगोपाल बाल्दी राजेंद्र कुमार न्याति अनूप राठी मधुसूदन मालू , संपतराज बिरला , कैलाशनारायण मूंदड़ा राधेश्याम करवा बिहारी लाल चांडक, रमेशचन्द असावा, अजमेर क्षेत्रीय सभा के महामंत्री अशोक जैथल्या अजमेर के श्रीवल्लभ मूंदड़ा,जयदेव सोमानी, अशोक मालाणी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे व सभी ने रमाकान्त बाल्दी का माला पहनाकर अभिनन्दन किया।*

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत