किशनगढ एयरपोर्ट से कलकता,गुवाहटी,बैंगलोर,चैन्नई,पूना हेतु प्रारम्भ हो हवाई सेवा.. सांसद भागीरथ चौधरी लोकसभा बजट सत्र में शुन्यकाल के दौरान संसद में उठाया मुद्दा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-----------------------------------------------अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने बजट सत्र 2021-22 के दौरान कल रात्री लोकसभा में पर्ची के माध्यम से सदन में शुन्यकाल के दौरान अविलम्बनीय लोक महत्व के तहत किशनगढ अजमेर एयरपोर्ट से कलकता,गुवाहटी,बैंगलोर,चैन्नई,पूना के साथ-साथ उडान योजना-2 के तहत स्वीकृत 10 रूटो मे से शेष 4 रूटो यथा उदयपुर, लखनउ , जैसलमेर, जोधपुर हेतु हवाई सेवा प्रारम्भ करानें हेतु मुद्दा उठाया और सदन में बोला कि किशनगढ़, अजमेर एयरपोर्ट के संचालन से ही निरन्तर इसके विकास एवं हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर प्रयासरत एवं जागरूक रहे हैं, जिसके चलते आज केन्द्र सरकार ने किशनगढ़ हवाई अड्डे का प्रदेश में बढ़ते महत्व को दृष्टिगत रखते हुए देश के महानगर एवं आर्थिक राजधानी मुम्बई शहर हेतु नियमित हवाई सेवा का संचालन गत माह 20 फरवरी से प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए स्पाईसजेट एयरलाईन चालू हो रही है। उक्त हवाई सेवा प्रारम्भ हो जाने से देश-विदेश के व्यापारियों, उद्योगपतियों एवं अजमेर परिक्षेत्र के मुम्बई में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियो के साथ-साथ गंभीर रोगों से ग्रसित रोगियों एवं उनके परिवार जनों को तात्कालिक आवागमन की सुविधा का समग्र लाभ मिल रहा है। वर्तमान मंे किषनगढ़ हवाई अड्डा अक्टूबर 2017 से नियमित हवाई सेवायें आमजन को दे रहा है। यहॉ से अभी दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, इन्दौर एवं सूरत की नियमित सेवायें सुचारु रुप से भारी यात्रीभार के साथ संचालित हो रही है चूकि, वर्तमान में केन्द्र सरकार की अनूठी ’’उड़ान’’ नामक योजना के तहत महानगरों को छोटे-छोटे शहरों से हवाई मार्ग से जोड़ने की मंषा है। जिसके तहत किषनगढ़ हवाई अड्डे से 10 रूट उड़ान-2 योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा अनुमोदित भी किये जा चुके हैं, जिसमें से 6 रूटांे पर हवाई संचालन भी शुरू हो चुका है और सभी रुट फुल चल रहे हैं।  बाकी 4 रूटों जिसमें उदयपुर एवं लखनऊ की उड़ान सेवा जूम एयरलाईन के साथ इसी माह प्रारम्भ होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इन 2 रूटों पर आगामी दिनों में हवाई सेवा प्रारंभ की जावेगी। अतः केन्द्रिय नागरिक विमान्न मंत्री महोदय से निवेदन है कि व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुये उडान-3 योजना के तहत आप किशनगढ, अजमेर एयरपोर्ट से कलकत्ता, पूना, बैंगलोर, गुवाहाटी, चैन्नई, अमृतसर, जोधपुर एवं जैसलमेर के लिए भी शीघ्र ही हवाई सेवाओं का संचालन प्रारम्भ कराने हेतु सक्षम विभागीय कार्यवाही कराने की कृपा करावे। ज्ञातत्व है कि सांसद श्री चौधरी द्वारा उक्त सभी उड़ानों के लिए एवं हवाई अड्डे के सुदृढ़ीकरण, विस्तारीकरण के साथ-साथ रात्रिकालीन हवाई सेवा प्रारंभ करने हेतु केन्द्रीय उड्डयन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को निरन्तर पत्राचार किया जा रहा है एवं लोकसभा के बजट सत्र के साथ-साथ अन्य सत्रों में भी लोकसभा नियमों के तहत सदन में हवाई सेवाओं के संचालन संबंधी मुद्दे उठाये गये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न