*समाजसेवी स्व. एन के जैन की पुण्यतिथि पर किया सेवाकार्य*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------- अजयमेरु नागरिक अधिकार एंव जनचेतना समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार जी जैन सी ए की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को अजयमेरु नागरिक अधिकार एवं जन चेतना समिति व भारतीय जैन मिलन संस्था की और से सेवाकार्य करते हुए अपना घर मूक बधिर एवं दृष्टिहीन आवासीय विद्यालय कोटड़ा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर दोनों संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रकाशचंद जैन पाटनी, सचिव श्री कमलकिशोर जी गर्ग, मंत्री श्री मदनलाल बाफना, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, सुखदेव सिंह रावत, जैन सा ब के पुत्र पंकज जैन, नीरज जैन, पौत्र अनिकान्त जैन, महक जैन व मिष्टी जैन विद्यालय प्राचार्य राजकुमार वर्मा आदि ने स्व. श्री एन के जैन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दी गयी सेवाओं के लिए उन्हें याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा। संस्था के पदधिकारियों ने विद्यालय परिसर का अवलोकन कर वहां की जरूरत व आवश्यकताओं की जानकारी भी ली तथा उसकी पूर्ति कराने का विश्वास भी दिलाया। प्रकाशचंद जैन पाटनी) अध्यक्ष मो. 9829332777

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*