रावत समाज के लिए पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत की विचार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------- मेरे द्वारा विधानसभा में रावत समाज को आरक्षण की मांग हेतु दिये गए वक्तव्य को रावत महासभा अध्यक्ष श्रीशैतान सिंह रावत अपने व अपने आकाओं की राजनैतिक महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिये षडयंत्र पूर्वक तोड-मरोडकर समाज के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं, जबकि मेरी पूर्ण मंशा रावत समाज को आरक्षण दिलाने की हैं और रहेगी। पूर्व में भी रावत समाज को एस.टी. में आरक्षण मिले इसके लिए कई ज्ञापन दिए। 02 मार्च 2003 को रावत महासभा द्वारा पटेल मैदान में पचास हजार लोगों की विशाल आमसभा हुई। 11 जून 2003 को एस.टी. में आरक्षण तत्कालीन प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी से मिले, जिसमे तत्कालीन महासभा अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत, मो.नं. 9414415598 शामिल थे। 07 अक्टूबर 2014 को रावत समाज को एस.टी. में आरक्षण हेतु सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। जनहित याचिका दायर करने वालों में महासभा अध्यक्ष डॉशैतान सिंह रावत का भाई, श्री ज्ञान सिंह रावत व मगरा विकास बोर्ड व रावत महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री मदन सिंह रावत 9414007623 शामिल थे। पूर्व में हुए आंदोलन, प्रयासों को देखते हुए, रावत समाज के युवाओं की मांग को देखते हुए एवं ब्यावर विधायक श्रीशंकर सिंह रावत की मांग को देखते हुए साथ ही ब्यावर विधायक श्रीशंकर सिंह रावत द्वारा विधानसभा में उठाये गई मांग को देखते हुए, विधानसभा में कई मीणा विधायकों ने हमारी इस मांग का लिखित में समर्थन किया, कि यदि रावत समाज को एस.टी. में आरक्षण दिया जावे तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। मेरे द्वारा पूर्व में भी कई बार विशेष पिछडा वर्ग में आरक्षण दिलाने की मांग की गई। मार्च 2015 में भी मैंने विधानसभा में अन्य पिछडा वर्ग में आरक्षण देने की मांग रखी। आगे भी मेरा ओ.बी. सी. श्रेणी में विशेष श्रेणी का आरक्षण मिले इसके लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा। मेरा सिर्फ एकमात्र उद्देश्य हैं कि रावत समाज के आर्थिक, भौगोलिक व शैक्षणिक पिछडेपन को देखते हुए समाज को आरक्षण मिले। कुछ लोग मेरी बढती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के झूठे आरोप-प्रत्यारोप कई बार लगा चुके हैं। जबकि समाज सब जानता हैं, समय आने पर समाज के युवा उचित जबाव देना भी जानते है। सुरेश सिंह रावत विधायक, पुष्कर राज

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर